Best New Hindi Shayari Sms | हिंदी शायरी मेसेज

Love Hindi Shayari Text

कर देते हैं मैसेज हार कर सामने से, दिल ही नहीं लगता नाराजगी का क्या करेंगे. ! !

लोग कहते है रोने से कुछ नहीं मिलता, पर मेरी मानो तो रोने से सुकून ज़रूर मिलता है. !!

जो अपनी हर बात मनवाने के लिए, आपको छोड़ जाने की बात करें वो इंसान कभी आपसे प्यार कर ही नहीं सकता..!!

किसी के लिए भी खुली किताब मत बनो, टाइमपास का दौर है पढ़कर फेंक दिए जाओगे !!

माता-पिता को बुढ़ापा उतना कमज़ोर नहीं करता, जितना औलाद का रवैया कमज़ोर कर देता है..!!

मान जा ना यार 4 दिन की जिंदगी है, और तू 3 दिन से नाराज़ है… ! !

ना जाने क्यों, अब मुझे लगता है कि, अपनी बातें अपने ही दिल तक रखनी चाहिए थी.

प्यार करो, लड़ाई करो, गुस्सा करो, मन नहीं है तो बात भी मत करो, लेकिन किसी से झूठा प्यार तो मत करो.. !!

पसंद नहीं मुझे मोहब्बत में मिलावट, अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी मेरे देखे..!!

तड़पना क्या होता है उस इंसान से पूछो, जिसके पास सब कुछ है पर वो नहीं जिसकी उसे ख्वाहिश हैं.. ! !

 

New Hindi Shayari 2022

लोग कहते है तुमने उसमें क्या देखा ? मैंने कहा जब उसे देखा उसके बाद कुछ नहीं देखना.

रिश्तों को हमेशा समय देना क्योंकि रिश्ते में दरार दूर रहने से नहीं, समय ना देने से आती है. !!

पूरा हक है तेरा मुझ पर तू मै ना भी पूछूं तो भी तू मुझे सब बताया कर.. !!

हरकतें थी उनकी इश्क़ वाली, और वो नाम दोस्ती का देते थे. !!

इंसान हँसता तो सबके सामने है लेकिन रोता उसी के सामने है, जिस पर उसे ख़ुद से ज़्यादा भरोसा होता है.. ! !

जिस दिन सोचते हैं हम पूरी बात करेंगे, झगड़ा भी कहता है हम भी आज़ ही करेंगे..!!

पता नहीं मुझे पर तुम्हारी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है.

वो भी क्या दिन थे जब सबसे तेरी ही बातें होती थी, आज तेरा नाम भी कोई ले तो हम बात बदल देते हैं.

वक्त खराब था इसमें सवाल कैसा, अपने ही गैर थे इसमें मलाल कैसा..!!

कभी-कभी कुछ कहने का मन करता हैं किसी अपने से और उस अपने को सोच-सोच कर चुप ही रह जाता हूँ..!!

 

Hindi Shayari on Life | Best New Hindi Shayari Sms

अंदर से टूटा हुआ इंसान चाहे कितना भी मुस्कुरा ले, लेकिन उसकी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द हमेशा दिख जाता है..।

परवाह करने वाले ढूंढ़िये, ईस्तेमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ लेंगे।

कोई रूठे अगर तो उसे फौरन मना लो, क्योंकि जिद की जंग अक्सर जुदाई जीत जाती है.

इससे अच्छी दोस्ती और क्या हो सकती है कि हम कभी मिले नहीं फिर भी दोस्ती है…!!

जिंदगी में किसी को आसानी से मत मिल जाना, लोग सस्ता समझने लगते हैं..।

जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका ही साथ दे, उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता..!!

जब भी टूटो
अकेले में टूटना,
कम्बख्त ये दुनिया
तमाशा देखने में माहिर है.

छोड़ना चाहो तो कमियाँ बहुत है मुझमें, निभाना चाहो तो खूबियाँ भी कम नहीं..!!

डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की, अब वो कहते हैं कि समझा करो वक्त नहीं है.

झूठी कसमें खाने से इंसान तो नहीं मरता, लेकिन विश्वास जरूर मर जाता है.. ।

Hindi Shayari 2021 | Best New Hindi Shayari Sms

कोई भी इंसान खुद नहीं बदलता, जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते हैं..।

गुरु से ज्ञान सीखो, पिता से संघर्ष सीखो और माँ से संस्कार बाकी जो बचा वो ये दुनियाँ सिखा देगी…!!

एक फ़ायदा तो है तुमसे बात करने का, मैं थोड़ा ही सही, पर दिल से मुस्कुराता हूँ !

जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम, आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है..!! !

मैं वो क्यों बनूं
जो तुम्हें चाहिए,
तुम्हें वो क्यों पसंद नहीं
जो मैं हूँ..!!

किसी ने पूछा हमसे हमारी मोहब्बत की कहानी, हम मुस्कुरा कर बोले एक मुलाक़ात को तरस गए.

मोहब्बत उसी से करियेगा साहब,
जिससे उम्रभर झगड़ने की ठानी हो.. !!

बेहद हदें पार की थीं कभी हमने किसी के लिये, अब उसी ने सिखा दिया हद में रहना.. !!

मेरी जान बात सुनो… नाराज़ हो क्या ? तुम जो इतने गौर से पढ़ रहे हो मेरी जान हो क्या ??

जिंदगी में कुछ ऐसे भी लोग मिलेंगे, जो सिर्फ आपके सामने ही आपके होंगे..!!

Hindi Shayari Love | Best New Hindi Shayari Sms

नया शहर कुछ दिनों के लिए अच्छा होता है, पर अपना घर तो अपना घर होता है..!

जिसने तुम्हें 9 महीने पेट में, 3 साल हाथों में और जिन्दगी भर दिल में रखा, उस माँ की कदर करो.. !!

बात उससे ही करो जो तुमसे बात करना चाहे, यूँ किसी के पीछे पड़कर खुद को जलील करवाना अच्छी बात नहीं…!!

किसी को पसंद आना बहुत आसान है मगर हमेशा उसकी पसंद बने रहना बहुत मुश्किल है.

अब तो खुशी भी मिलती है तो, डर सा लगता है कि पता नहीं इस खुशी की कौन सी कीमत चुकानी पड़ेगी..!!

दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वो होता है जिसमें एक हल्की सी मुस्कुराहट और छोटी सी माफी से जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है..!!

थक गए थे सबकी परवाह करते-करते, बड़ा सुकून सा है जब से लापरवाह हुए हैं।

दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया…!!

मोहब्बत हमारी यूँ मात खा गई, दोनो राजी हुए तो जात आ गई !!

खोना नहीं चाहते थे तुम्हें इसलिए, रिश्ते का नाम दोस्ती दिया…!!

हिंदी शायरी कैप्शन | Best New Hindi Shayari Sms

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि, आप अंदर से रो रहे हो लेकिन Family के सामने Normal बनकर रहते हो?

जिसे तुम आम समझ कर छोड़ देते हो, कोई उसे खास समझ कर अपना लेता है.. !

कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में, ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे.. !!

तेरे बदलने का दुःख नहीं हैं मुझको, मैं तो अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ..!!

नही रही कोई शिकायत अब मुझे तेरी नाराजगी से, तू बाकियों को खुश रख हम तन्हा ही अच्छे है..!!

दिल में खोट है जुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यहीं व्यापार करते है!

तुझे गुरूर है कि तुझे चाहने वाले बहुत हैं, और मुझे गुरूर है कि, मेरी तरह तुझे और कोई चाह भी नहीं सकता…!!

जो इंसान तुम्हें तकलीफ़ में देखकर खुद रो पड़े, वो इंसान कभी भी तुम्हें तकलीफ़ नहीं दे सकता. !!

अब तो वो भी रुलाने लगे है जिन्हें, कभी इन आँसुओं को देख मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी.

यही फितरत है इंसानो की, मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते और मिल जाए तो कद्र नहीं करते..!!

हिंदी शायरी : प्रेम, जुदाई, जीवन | Best New Hindi Shayari Sms

जिससे प्रेम करते हो उसे समझने की कोशिश करो, परखने की नहीं..!!

उम्र नहीं थी इश्क़ करने की, बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे..!!

पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसे, नाराज़ होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है.

तुम रहो अपनी समझदारी के महलों में, मुझे मेरे हिस्से का पागलपन जी लेने दो.

खुद को किसी को सौंपने से पहले ज़रा सोच लेना कही वो शिकारी जिस्मों का तो नहीं… !!

आज़ तुमसे बात करने को तरस रहे हैं ना, देख लेना एक दिन तुम मेरी आवाज़ सुनने के लिए तरस जाओगे..!!

आप किसी को Hurt करो वो खामोश हो जाये तो समझ लेना वो खुद से ज्यादा आपको प्यार करता है.. !!

मंजिल मिल गई ना, तो सबसे पहले, माँ की ख्वाहिशें पूरी करूँगा.. ! !

मुद्दतें लगी बुनने में ख्वाब का स्वेटर,
तैयार हुआ तो मौसम बदल चुका था !

तकलीफ तो मुझे भी होती है मगर ये बात हौसला दे देती है कि, तुम रह सकते हो मेरे बगैर तो मैं क्यूँ नही…!!

ग़ालिब की हिंदी शायरी | Best New Hindi Shayari Sms

निभाने वाले ही तो नही मिलते, चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े हुए है.

बदले बिल्कुल भी बस जान गए हैं कि दुनिया कैसी है.. !!

अपना पूरा समय खुद को बेहतर करने में लगाओ, क्योंकि अब रिश्ते इंसान से नहीं, पैसों से बनने लगे हैं.

जो लड़का अपना रिश्ता बचाने के लिए हाथ तक जोड़ दे, उसकी मोहब्बत कभी झूठी नहीं हो सकती..

कुछ यूँ ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर, मिल जाए तो बातें लंबी ना मिले तो यादें लंबी !!

जिस दिन कोई आदत बन जाता है ना! उस दिन से, वो इंसान तुम्हें कभी भी बर्बाद कर सकता है. ! !

रिश्ता कुछ इस कदर गहरा होना चाहिए, मैं डरूं उसे खोने से तो कुछ डर उसे भी होना चाहिए … !!

शुक्रिया उन लोगों का जिन्होंने मुझे छोड़ दिया.. उन्होंने मुझे सिखाया कि कोई रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता…!!

अगर बीते हुए कल से, कुछ वापस आ सके, तो क्या मांगना चाहोगे..

किसी का बुरा करके खुश मत होना क्योंकि, ऊपर वाला जब हिसाब करता हैं तो वो, संभलने तो क्या रोने के लायक भी नहीं छोड़ता है.

 

जल्दी से किसी भी बात का बुरा नहीं मानते हम लेकिन, एक बार किसी की बात चुभ जाए तो उसकी तरफ फिर कभी नहीं देखते….!!

आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला, मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा ?

ऐसी कौन सी चीज है जिसके टूटने पर, आवाज नही होती लेकिन दर्द बहुत होता है..!!

रिश्तों पर हिंदी शायरी

माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं तो, जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं.
माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं तो, जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं.


कैसे मान लूँ मज़बूर थी वो, लहंगा तो उसकी पसंद का था. !!


किसी से उलझने का मन नहीं करता अब आप सही, मैं ग़लत बात ख़त्म .. !!


लोग कहते हैं तुमने उसमे क्या देखा? मैंने कहा जब उसे देखा उसके बाद कुछ नहीं देखा.


उसका वादा भी अजीब था, कि जिंदगी भर साथ निभाएंगे, मैंने भी यह नही पूछा, मोहब्बत के साथ या यादों के साथ.!!

क्या शिकवा करें हम अपनी क़िस्मत का, वो लोग भी बदल गए जो कभी कहते थे, यक़ीन करो… हम सबकी तरह नहीं है.. !!

our other domains

Marathiwap.com

Leave a Comment